The Yogi government of Uttar Pradesh has increased the quota of reservation in state government jobs. Now there will be reservation for 60 percent of the total posts in government jobs in UP. Reservation quota has increased after giving 10% reservation to economically economies. Now all the recruitment commissions will now ask for an application on the basis of this advertisement.
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण जहां उद्योग-धंधे चौपट हो गए वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए ये महामारी विकराल संकट बनकर आई है. बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. रोजगार की मांग को लेकर युवा आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक तरफ बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां देने की कवायद शुरू की है। तो दूसरी तरफ प्रदेश की सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा बढ़ा दिया है. अब यूपी में सरकारी नौकरियों में कुल 60 फीसदी पदों पर आरक्षण होगा. इसमें 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजारों को भी शामिल किया जाएगा.
#UttarPradesh #CMYogiAdityanath #ReservationInGovernmentJobs